पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण(Corona Infection) का काफी कम हो गया है. रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में भारी कमी आयी है. बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 594 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए. इस दौरान 9 संक्रमितों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Corona Death Toll: संशोधित आंकड़ों पर भड़का विपक्ष, कहा- 'हेराफेरी कर जनता को ठग रही नीतीश सरकार'
पटना से सबसे ज्यादा मामले
कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक, 41 नए मामले पटना से सामने आए हैं. गुरुवार से शुक्रवार के बीच 9 संक्रमितों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 24 घंटे में 1.10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 347 रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण दर 0.31 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 98.18 फीसदी है.
संक्रमण से और नौ की गई जान
विभाग ने बीते 24 घंटे में संक्रमित रहे नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। इसके पहले गुरुवार को चार लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि सूबे में विगत डेढ़ वर्ष के दौरान 9,536 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है.