पटना:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या कम होने लगी है. बुधवार कोराज्य में कोरोना संक्रमण के 1,158 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,772 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 46 संक्रमितों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Patna City Crime: बाप के अवैध संबंध से नाराज था बेटा, सुपारी किलर से करा दी हत्या
24 घंटे में 1158 नए मामले आए सामने
राज्य में बुधवार को पटना को छोड़कर किसी भी जिले में 100 से अधिक संक्रमित नहीं मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,158 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 126 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गोपालगंज में 39, कटिहार में 19, नालंदा-सुपौल में 33-77 तथा मुजफ्फरपुर में 90 नए कोरोना संक्रमित मिले.
रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत
राज्य में बुधवार को कुल 1,09,319 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,772 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है.
सक्रिय मरीजों की संख्या 14,250
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 12,590 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 46 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,268 तक पहुंच गई है.