पटना:बिहार में लगातार नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. इसी के साथ, संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है और पिछले 24 घंटे में 5,920 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं 11,216 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 1,25,342 लोगों की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 5,920 नए पॉजिटिव मिले, वहीं 11,216 संक्रमित ठीक हुए हैं.
संक्रमण के दर में कमी
बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 5.73 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गई है जबकि 05 मई को लॉकडाउन लगाए जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी. उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 69,697 हो गई है.
कई जिले में मिले सौ से कम संक्रमित
बिहार के कई जिलों में सौ से भी कम संक्रमित मिले हैं. अरवल में 48, भोजपुर में 33, बक्सर में 53, दरभंगा में 106, जमुई में 29, जहानाबाद में 34, कैमूर में 8, लखीसराय में 30, नवादा में 39, रोहतास में 47, शेखपुरा में 57, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 58 संक्रमित शामिल हैं. पटना जिले में नए केस की संख्या 1,189 है, जबकि मधुबनी में 226, बेगूसराय में 224, वैशाली में 371, मुजफ्फरपुर में 203 और गया में 289 संक्रमित मिले हैं.