बिहार

bihar

बिहार को कोरोना से थोड़ी राहत: संक्रमितों की संख्या में कमी, रिकवरी रेट बढ़ा

By

Published : May 15, 2021, 8:39 PM IST

Updated : May 15, 2021, 8:55 PM IST

शनिवार को 7336 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 मरीजों की मौत हुई है. लेकिन रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है.

bihar corona update
bihar corona update

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार दिख रहा है. हालांकि इसके प्रभाव को कम करने के लिए राज्यभर मे 25 मई तक लॉकडाउन संपूर्ण लॉकडाउन है. वहीं, राज्य में शुक्रवार को 7336 नए कोरोनासंक्रमित मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 82,486 हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 7752 मरीजों की पहचान तो रिकवरी रेट पहुंचा 84.14 प्रतिशत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,336 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 1202, पूर्णिया में 282, कटिहार में 180, गोपालगंज में 387, गया में 285 और पूर्वी चंपारण में 191 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 110172 सैंपलों की जांच की गई.

83 लोगों की कोरोना से मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 83 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3740 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

रिकवरी रेट में वृद्धि
हालांकि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14430 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 558785 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 86.63 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को रिकवरी रेट 85.38 प्रतिशत दर्ज था.

Last Updated : May 15, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details