पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार दिख रहा है. हालांकि इसके प्रभाव को कम करने के लिए राज्यभर मे 25 मई तक लॉकडाउन संपूर्ण लॉकडाउन है. वहीं, राज्य में शुक्रवार को 7494 नए कोरोनासंक्रमित मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 89563 हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 77 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 7752 मरीजों की पहचान तो रिकवरी रेट पहुंचा 84.14 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,494 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 976, पूर्णिया में 441, कटिहार में 389, गोपालगंज में 387, गया में 350 और पूर्वी चंपारण में 321 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 108316 सैंपलों की जांच की गई.
77 लोगों की कोरोना से मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3670 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट में वृद्धि
हालांकि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14131 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 544445 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट 85.63 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को रिकवरी रेट 84.14 प्रतिशत दर्ज था.