पटना:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार दिख रहा है. राज्य में बुधवार को 9,863 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस तरह से राज्य में कोरोनाके कुल एक्टिव मामले 99,623 हो गए हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 74 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-बिहार में मंगलवार को कोरोना के 10,920 नए मरीजों की हुई पहचान, 24 घंटे में 72 की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 9863 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 977 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में 506, पूर्वी चंपारण में 338 और बेगूसराय में 409 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 1,11,740 सैंपलों की जांच की गई.
74 लोगों की कोरोना से मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 74 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3503 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट में वृद्धि
राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 12265 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 5,19,306 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में बुधवार को रिकवरी रेट 83.43 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को 82.77 प्रतिशत था.