पटना:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार दिख रहा है. राज्य में मंगलवार को 10920 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. हालांकि सोमवार को इससे कम ही 10174 मरीज मिले थे. इस बीच, पिछले 24 घंटे में राज्य में 72 कोरोनासंक्रमितों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के 10,174 नए मरीज, 75 संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमणके 10920 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1702 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि समस्तीपुर में 782, पूर्वी चंपारण में 443 और बेगूसराय में 511 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में एक दिन में कुल 1,10,071 सैंपलों की जांच की गई.
72 मरीज की कोरोना से मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 72 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3429 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
रिकवरी रेट में वृद्धि
राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 102099 है. इस बीच, रिकवरी रेट में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 13, 852 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में मंगलवार को रिकवरी रेट 82.77 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को 81.97 प्रतिशत दर्ज किया गया था.