पटना: बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12,948 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिवमरीजों की संख्या 112976 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76 संक्रमितों की मौत हो गई है.
बिहार में कोरोना के आंकड़े घटे, रिकवरी रेट बढ़ा, 24 घंटे में 12,948 नए केस
बिहार में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. हालांकि नए मामलों में थोड़ी कमी भी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में जहां 12,948 नए केस आए हैं, वहीं 76 संक्रमितों की मौत हुई है.
रिकवरी रेट79.97 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 108010 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अब तक 4, 64, 025 मरीज इलाज के बाद स्वस्थहो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत है.
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा3215
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3215 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,498 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 419, बेगूसराय में 586, वैशाली में 481, पश्चिमी चंपारण 578 और मुजफ्फरपुर में 480 नए कोरोना संक्रमित मिले.