पटना: बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6,133 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरसके एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29,078 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 93,523 सैम्पल की कोरोना जांच की गई है. अब तक कुल 2,49,44,876 सैम्पलों की जांच हुई है.
यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: गुरुवार को 6133 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 24 घंटे में 24 की मौत
गुरुवार को सबसे ज्यादा पटना में 2,105 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भागलपुर में 601, गया में 431 और बेगूसराय में 174 नए मामले सामने आए हैं.
राज्य में बीते 24 घंटे में 755 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 70 हजार 550 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 89.79 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,675 हो गई है.