पटना: देश में कोरोना संक्रमण(Covid 19 Case In Bihar) का मामला काफी तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है.बिहार में 24 घंटे के अंदर 8 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात ये है कि 1 लाख 7 हजार 356 सैंपल की जांच की गई जिसमें 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 84 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-सावधानी है जरूरी: बिहार में बढ़ने लगा कोरोना, 8 दिन में मिले 78 मरीज
आज मिले आंकड़ों के मुताबिक पटना से तीन केस, समस्तीपुर, मुंगेर और पूर्वी चंपारण से एक एक केस मिले हैं. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सभी की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक सूबे में अब तक 7 लाख 14 हजार 149 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालाकि ओमीक्रोन वैरिएंट के अलर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish On Corona ) ने भी माना है कि, बिहार में खासकर पटना में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है.