बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR CORONA UPDATE: सोमवार को बिहार में 8 नए केस, अकेले पटना से 3 कोरोना पॉजिटिव - बिहार में कोरोना के एक्टिव केस

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बिहार में सोमवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं( COVID 19 Updates Bihar). बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 तक पहुंच गई है.

BIHAR CORONA UPDATE
BIHAR CORONA UPDATE

By

Published : Dec 13, 2021, 10:47 PM IST

पटना: देश में कोरोना संक्रमण(Covid 19 Case In Bihar) का मामला काफी तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है.बिहार में 24 घंटे के अंदर 8 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात ये है कि 1 लाख 7 हजार 356 सैंपल की जांच की गई जिसमें 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 84 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-सावधानी है जरूरी: बिहार में बढ़ने लगा कोरोना, 8 दिन में मिले 78 मरीज

आज मिले आंकड़ों के मुताबिक पटना से तीन केस, समस्तीपुर, मुंगेर और पूर्वी चंपारण से एक एक केस मिले हैं. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सभी की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक सूबे में अब तक 7 लाख 14 हजार 149 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालाकि ओमीक्रोन वैरिएंट के अलर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish On Corona ) ने भी माना है कि, बिहार में खासकर पटना में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है.

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से पूरी तैयारी की जा रही है. जांच और इलाज पर पूरा जोर है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को बिहार में मिले 23 नए कोरोना संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 13 और सीतामढ़ी में 3, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में 2-2, दरभंगा व वैशाली में 1-1 और अन्य राज्य से आए एक संक्रमित की पहचान की गई. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर सभी जिलों में कोरोना जांच की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं.

पटना की बात करें तो रविवार को 13 एक्टिव मरीज (Corona Case In Patna) मिलें. जिसमें सात मरीज एजी कॉलोनी मोहल्ले के एक ही घर के हैं. इन 7 मरीजों में दो मासूम शामिल है. जिसमें एक 1 साल का एक लड़का और दूसरी 7 साल की बच्ची शामिल है. ये सभी एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिसमें कई सदस्य बाहर के राज्यों से भी पहुंचे थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details