पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में रोजाना कोविड 19 संक्रमित मरीज पटना एम्स और अन्य अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा और विभिन्न अस्पतालों में कोरोना जांच के दौरान पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बावजूद आम लोग अभी भी कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना एम्स ने आम लोगों से कोरोना से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर, NMCH में फिर एक महिला की मौत
पटना एम्स में 19 मरीज भर्ती:कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में शनिवार की शाम तक कोरोना संक्रमित कुल 19 मरीजों का कोविड-19 वार्ड में इलाज चल रहा है. इनमें चंपारण, वैशाली, गया, पटना, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, पालीगंज, समस्तीपुर, सारण, अरवल और बक्सर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इनमें 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज शनिवार को ही भर्ती किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों में 3 से 4 मरीज स्वस्थ होकर कोरोना को मात दी है, जिन्हें एम्स से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ी: शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 132 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 45 केस पटना के हैं. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 872 हो गई है. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई. उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. 25 अप्रैल को उसे वहां भर्ती कराया गया था.