बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में 10 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित, बिहार में मरीजों की संख्या हुई 4 - ETV Bharat Bihar

Bihar Corona Update:कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कारण बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. रोहतास में 10 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. अब तक 4 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 10:01 AM IST

पटना:एक बार फिर सेबिहार में कोरोनाके मामले मिलने शुरू हो गए हैं. पिछले 5 दिनों में 10000 से अधिक सैंपल की जांच में चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 3800 सैंपल की जांच में एक पॉजिटिव सैंपल मिला है. रोहतास में 10 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है, जिसके बाद उसे नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बच्ची को छोड़कर बाकी सभी तीन मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

युवा और किशोर ही कोरोना से संक्रमित:स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि इस बार अब तक के जो सैंपल मिले हैं, उसमें ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि युवा और किशोर ही कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. चार मरीजों में तीन युवक और एक 10 साल की बच्ची है. इसमें दो मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जिसमें एक केरल का और दूसरा असम के ट्रेवल हिस्ट्री का है.

बिहार में कोरोना जांच की संख्या बढ़ी:प्रदेश में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई है और एयरपोर्ट पर रेंडम सैंपल टेस्टिंग की जा रही है. पॉजिटिव सैंपल का जीवन सीक्वेंसिंग कराया जाना है. इसको लेकर सैंपल को आईजीआईएमएस के जिनोम सीक्वेंसिंग लैब में मंगा लिया गया है. डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि जिनोम सीक्वेंसिंग काफी खर्चीला होता है. इसलिए कम से कम 10 पॉजिटिव सैंपल का इंतजार किया जा रहा है. 10 सैंपल भी आ जाएंगे तो जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लगा दिया जाएगा.

"कोरोना से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहना है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है. अस्पतालों में कोरोना मरीज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और लोगों को अब जरूरी है कf भीड़भाड़ वाले इलाके में चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें"- डॉ रंजीत कुमार, स्टेट सर्विलांस ऑफिसर, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details