पटना: राजधानी पटना के विभिन्न अस्पतालों में गुरुवार सुबह तक कोरोना से कुल 17 लोगों की मौत हुई है. पटना के पीएमसीएच(PMCH) में 1, एनएमसीएच(NMCH) में 2, पटना एम्स(AIIMS) में 5, आईजीएमएस(IGMS) में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, गोपालगंज में बीते 24 घंटों में 7 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसने जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बच्चों के लिए घातक हुआ कोरोना, 24 घंटे में सात बच्चे हुए संक्रमित
24 घंटे में 2603 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
बिहार(Bihar) में 24 घंटे में 2603 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोनाके एक्टिव मरीजों की संख्या 30,992 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 99 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 6641 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 316 मरीज पटना (patna) जिले में मिले हैं. वहीं, समस्तीपुर में 123, बेगूसराय में 177, गया में 88, कटिहार 66, औरंगाबाद में 56 और पश्चिमी चंपारण में 29 मरीजों की पहचान हुई है.
यह भी पढ़ें:नीतीश के दोस्त नरेन्द्र सिंह की गुहार- मेरे गांव का स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करवा दो 'मित्र'
रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 1, 31, 916 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 94.87 प्रतिशत दर्ज किया गया है.