पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार दिख रहा है. हालांकि इसके प्रभाव को कम करने के लिए राज्यभर मे 25 मई तक लॉकडाउन संपूर्ण लॉकडाउन है. वहीं, राज्य में रविवार को 6894 नए कोरोनासंक्रमित मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 75089 हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 79 मरीजों की मौत हुई है.
अब तक का अपडेट:-
- नालंदा के बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की कोरोना से मौत.
- गया जिले के बौद्धिस्ट अस्पताल में बीती रात ली अंतिम सांस. नालंदा जिला प्रशासन में शोक की लहर.
- बिहार में ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 42.
- बिहार में लॉकडाउन 2.0 का आज दूसरा दिन.
- ऑक्सीजन सप्लाई के नाम पर ठगी के आरोप में नालंदा से 12 गिरफ्तार.
- तेजस्वी यादव ने कोरोना काल में नीतीश सरकार को बताया असफल.
- लालगंज में कालाबाजारी के लिए रखे गए 42 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त.
ये भी पढ़ेंः 'कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने की जरूरत, बच्चों के लिए होगी बेहद खतरनाक'
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 6894 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 1103, पूर्णिया में 221, कटिहार में 205, गोपालगंज में 188, गया में 381 और पूर्वी चंपारण में 297 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट हुए हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 1 लाख 20 हजार 271 सैंपलों की जांच की गई है.
79 लोगों की कोरोना से मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 79 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3832 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः IGIMS में बढ़ाए जाएंगे 25 ICU बेड, कोविड मरीजों के लिए 500 बेड बनाने की तैयारी
रिकवरी रेट में वृद्धि
हालांकि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14202 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 572987 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में रिकवरी रेट लगभग 88 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को ये रिकवरी रेट 86.63 प्रतिशत दर्ज था.