बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: लॉकडाउन का दिख रहा असर, मरीजों की संख्या में आयी कमी

गुरुवार को 7,752 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में कोरोना से 90 मरीजों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 84.15 प्रतिशत दर्ज की गई.

CORONA
CORONA

By

Published : May 14, 2021, 2:19 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार दिख रहा है. हालांकि इसमें कुछ कमी आई है. राज्य में गुरुवार को 7,752 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस तरह से राज्य में कोरोनाके कुल एक्टिव मामले 96,277 हो गए हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 90 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें : ब्लैक फंगस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा अध्ययन: मंगल पांडे

अब तक का अपडेट:-

  • 10 अस्पतालों में 55 बेड्स के लिए जल्द होगा ऑक्सीजन का उत्पादन- शाहनवाज हुसैन
  • ब्लैक फंगस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा अध्ययन: मंगल पांडे
  • पटना AIIMS में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 28 नए मरीजों की पुष्टि
  • बिहार के लोगों को जल्द मिलेगी स्पूतनिक वैक्सीन
  • कोरोना नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बनायी 13 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,752 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें राजधानी पटना में 1485 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में 211, पूर्वी चंपारण में 139 और बेगूसराय में 173 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 97,664 सैंपलों की जांच की गई.

90 लोगों की कोरोना से मौत
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक 3593 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

रिकवरी रेट में वृद्धि
हालांकि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 11008 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अबतक कुल 530314 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में गुरुवार को रिकवरी रेट 84.14 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को 83.43 प्रतिशत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details