पटना:लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. पिछले दो दिनों के आकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या कम हो गयी है. वहीं संक्रमितों की जो संख्या 15 हजार के आसपास होती थी, वह घटकर 13 हजार तक पहुंची है. यही नहीं मरने वालों की संख्या में भी कमी हुई है.
ये भी पढ़ें - पटना: 4 लाख का अनुदान भी नहीं हुआ नसीब, कोविड पीड़ित परिवार भटकने को मजबूर
पिछले 24 घंटों के आंकड़े पर नजर डालें तो 13,466 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान 13,489 लोगों ने कोरोना को मात दी है. सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.
अब तक का अपडेट:-
- जदयू MLC तनवीर अख्तर का निधन, कोरोना से पीड़ित थे तनवीर, जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी थे अख्तर.
- NMCH में शुक्रवार को कोरोना से 10 लोगों ने तोड़ा दम, 23 नए संक्रमित हुए भर्ती.
- PMCH में 7 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 24 घंटे में 17 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं.
- भारत सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा 16 मई तक बढ़ा कर 1लाख 50 हजार डोज कर दिया है- मंगल पांडे
- बिहार में केंद्र व राज्य सरकार के प्रयास से रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत- सुशील मोदी
- प्रदेश में लगे लॉकडाउन का आज चौथा दिन. प्रशासन दिखा रहा सख्ती.