पटना:बिहार में शुक्रवार शाम 4 बजे तक कोरोनासंक्रमण के 13789 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1, 08, 202 हो चुकी है. अब तक कुल 2,65,29,576 सैम्पलों की जांच हुई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 10905 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 73 हजार 261 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.10 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2642 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 3024 मरीज मिले हैं.
अब तक का अपडेट:-
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना सिविल कोर्ट को 12 मई तक बंद कर दिया गया है.
- आज कोरोना वायरस से PMCH में 7 और पटना एम्स में 12 लोगों की मौत हो गई.
- बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार की कोरोना से मौत हो गई. वे पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बताया गया है कि पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था.
- शनिवार को NMCH में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गयी. 44 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं.
- बाहुबली नेता एवं आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. शनिवार सुबह दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.