पटना:केंद्रीय चयन परिषद (Central Selection Council) ने मध्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (Bihar Constable Recruitment Exam) के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा के जरिए मध्य निषेध सिपाही के 365 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर 2021 से शुरू की गई थी और 18 जनवरी 2022 तक चली थी.
ये भी पढ़ें-आर्मी भर्ती परीक्षा में देरी को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, उम्र में छूट देने की भी की मांग
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर निषेध विभाग के सेक्शन पर जाना होगा और कांस्टेबल पद के लिए पीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. एडमिट कार्ड अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं.
2.34 लाख कैंडिडेट हुए थे शामिल:जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस कांस्टेबल में जब भर्ती निकाली तो इसमें करीब 2.34 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. पीईटी दौड़ में भाग लेने के लिए कुल 1825 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यह वह उम्मीदवार हैं, जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. अब लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठने के पात्र हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP