पटना: एक निजी चैनल के पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए गिरफ्तारी और उनकी पत्रकारिता निबंधन रद्द करने की मांग की है. मामले में कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने गर्दनीबाग थाने में पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करवायी है.
एफआईआर में कौकब ने पत्रकार पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'पत्रकारिता की मर्यादा तार-तार कर महिलाओं का अपमान व संवैधानिक पदों पर रह चुकी वर्तमान सांसद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर अशोभनीय, ओछी टिप्पणी करने वाले अर्णब गोस्वामी पर एफआईआर कर तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
'पत्रकार को भेजा जाए जेल'
बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कांग्रेजनों का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकारिता चमकाने के लोभ में मर्यादाहीन हुए, अर्णब गोस्वामी ने देश के संविधान की आत्मा को मारने का प्रयत्न कर देशद्रोह की श्रेणी का अपराध किया है व पूरी पत्रकारिता जगत को कलंकित किया है. ऐसे पत्रकार के नाम पर मुकदमा चले और इनके पत्रकारिता के निबंधन को रद्द कर सारी सुविधाएं, सरकार अविलम्ब वापस ले. पत्रकार को जेल भेज आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.