पटनाःअग्निपथ योजना(Agneepath Protest) के खिलाफ आज बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) आज 'सत्याग्रह' आंदोलन कर रही है. कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Congress in charge Bhakt Charan Das) ने रविवार को ही ऐलान कर दिया था कि सोमवार को सूबे के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेगी. उन्होंने कहा है कि धीरे-धीरे केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर करने जा रही है. सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना पूंजीपतियों को संरक्षण देने के लिए लाया गया है. ऐसे में आज 243 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का सत्याग्रह होगा. वहीं, 29 जून को कई छात्र संगठन विधानसभा का घेराव करेंगे.
पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में महागठबंधन के राजभवन मार्च पर BJP और JDU ने क्या कहा
"कांग्रेस इस योजना का पुरजोर विरोध कर रही है और सोमवार को पूरे बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेगी. इस दौरान लोगों को बताया जायेगा कि अग्निपथ योजना के पीछे भाजपा सरकार की क्या मंशा है. यह योजना देश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के साथ धोखा है."- भक्त चरण दास, प्रभारी, बिहार कांग्रेस