बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार हैं पावरफुल नेता? बोले अखिलेश सिंह- 'समर्थन में है कांग्रेस' - etv bharat bihar

bihar congress president: इंडी अलायंस में सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की चर्चाएं जोरों पर है. वहीं नीतीश की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही हैं. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विपक्षी एकजुटता के सूत्रधार नीतीश कुमार रहे हैं. नीतीश कुमार की राजनीतिक परिपक्वता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता.

नीतीश कुमार पर अखिलेश सिंह का बड़ा बयान
नीतीश कुमार पर अखिलेश सिंह का बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 4:02 PM IST

नीतीश के संयोजक बनने के सवाल पर अखिलेश सिंह

पटना:बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इंडिया गठबंधन के किसी भी प्रकार की वर्चुअल बैठक होने की खबरों का खंडन किया है. बुधवार को पटना के एक होटल में आयोजित प्रेस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन किया और कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक प्रस्तावित है. यह सब रूटीन मामला है होते रहता है. अभी तक कोई वर्चुअल बैठक नहीं हुई है.

नीतीश के संयोजक बनने के सवाल पर अखिलेश सिंह: इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सभी पार्टियां सपोर्ट कर रही हैं तो कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है. नीतीश कुमार की राजनीतिक परिपक्वता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. नीतीश कुमार काफी परिपक्व नेता हैं और यह सब कोई जानता है कि इंडिया गठबंधन बनाने में नीतीश कुमार की अग्रणी भूमिका रही है. उन्होंने नीतीश कुमार को एक तरीके से गठबंधन का सूत्रधार बताते हुए कहा कि उन्हीं की पहल पर पहली बार पटना में विपक्षी दलों का जुटान संभव हो पाया जो आगे चलकर इंडिया गठबंधन बना.

"लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और उसे कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. विपक्षी नेताओं के ऊपर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई हो रही है. भाजपा, ईडी का दुरुपयोग कर रही है. मंगलवार को हेमंत सोरेन की मीडिया सलाहकार के घर ईडी का छापा पड़ा है. लोकतंत्र में यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है."- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला:प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश सिंह ने केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है मीडिया स्वतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री अपने विदेश यात्रा के दौरान मीडिया ब्रीफिंग करते थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, पत्रकारों को साथ ले जाते थे. लेकिन बीते 10 साल में नरेंद्र मोदी ने एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है.

'आवाज को दबाने की हो रही कोशिश':उन्होंने आगे कहा किजो भी नेता कुछ विपक्ष में बोल रहे हैं लोकतंत्र के हित में अपनी आवाज को रख रहे हैं उन्हें जेल में डाला जा रहा है. आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह जैसे कई नेता जेल में हैं. सदन में सुरक्षा चूक के मामले पर जब विपक्ष ने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के वक्तव्य की मांग की तो मांग करने वाले 140 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-कब होगी INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग? तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details