बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी बदलने के बाद दिल्ली में पहली बैठक, बिहार में इतनी सीटों पर दावा, क्या लालू-नीतीश से बनेगी बात? - राहुल गांधी

Bihar Congress Meeting In Delhi: दिल्ली में बिहार कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. चर्चा है कि कांग्रेस बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार से बात की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस प्रभारी बदलने के बाद दिल्ली में पहली बैठक
कांग्रेस प्रभारी बदलने के बाद दिल्ली में पहली बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 12:32 PM IST

पटनाः बिहार में कांग्रेस प्रभारी बदलने के बाद पहली बार दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें बिहार में सीट शेयरिंगको लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के नेता ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा की है. चर्चा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बिहार में 10 सीटों की डिमांड करेगी. मंगलवार को तीन घंटे की बैठक में तय किया गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी लालू यादव और नीतीश कुमार के सीट को लेकर चर्चा करेंगे. करीब में किस सीट से चुनाव लड़ना है, इसपर भी चर्चा की गई है.

'संगठन की मजबूती पर चर्चा':बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश समेत कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि नए प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद बैठक की गई है. इस बैठक में मोहन प्रकाश बिहार के संगठन की मजबूती और क्षमता की पूरी जानकारी प्राप्त की है. सभी प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी राज्यों के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक कर रहे हैं.

"राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी प्रदेश के वरीष्ठ नेताओं से लगातार बात करते रहे हैं. मंगलवार को बिहार की बारी थी. बिहार के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई है. इस बैठक में बिहार के कई कांग्रेस के वरीष्ठ नेता शामिल हुए. नए प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश के नेतृत्व में बिहार में कांग्रेस को धारदार बनाने को लेकर चर्चा हुई है. चुनाव में सीट शेयरिंग पर चर्चा की गई है."-राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता, बिहार

'आलाकमान निर्णय सर्वोपरि': राजेश राठौड़ ने बताया कि 2024 में कांग्रेस को सभी सीटों पर मजबूत बनाने और जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी नहीं लड़ रही है, वहां इंडिया गठबंधन के घटक दलों को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. बिहार के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों ने भी अपनी बातों को रखा है कि प्रदेश में कितने सीटों पर कांग्रेस लड़ना चाहती है, लेकिन आलाकमान का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा.

'कांग्रेस कमेटी का विस्तार होगा':राजेश राठौड़ ने बताया कि बैठक से लौट के बाद बिहार में भी कांग्रेस कमेटी का विस्तार होगा. जो नई कमेटी बनेगी उसमें सभी का उचित प्रतिनिधित्व होगा और महिलाओं का खास कर उचित भागीदारी मिलेगी. कांग्रेस पार्टी महिलाओं के हक में न सिर्फ आवाज उठाती है, बल्कि उनके लिए काम भी करती है. पार्टी में संगठन के स्तर पर भी यह नजर आता है. बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्राप्त हुआ है.

सीट को लेकर हो सकती है तकरारः चर्चा है कि बिहार में राजद और जदयू 17-17 लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. ऐसे में सहयोगी पार्टी के लिए मात्र 6 सीट बच रही है, जिसमें CPI-ML और CPI को 1-1 और कांग्रेस को 2 सीट मिलेगी. ऐसे में कांग्रेस के द्वारा 10 सीटों की मांग से तकरार बढ़ सकती है. अब देखना है इस बैठक के बाद सीट शेयरिंक को लेकर क्या फैसला होगा?

यह भी पढ़ेंः

कांग्रेस स्थापना दिवस: 2024 की चुनावी लड़ाई से पहले बीजेपी को चुनौती देने वाली रैली कल

राहुल गांधी ने किया नीतीश को फोन, नाराज हैं क्या? चर्चाओं पर अब मंत्री संजय झा ने कहा सच

अचानक सीएम आवास पहुंचे तेजस्वी यादव, आधे घंटे तक नीतीश कुमार से की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details