पटना: बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष हृदय कुमार वर्मा का बुधवार को सुबह हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में एमएससी और कानून की भी पढ़ाई किए थे. छात्र जीवन से ही वे राजनीति में सक्रिय रहे. कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर दल की सेवा करते रहे. वे बिहार के कांग्रेस के महासचिव रहे, जन शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी रहे. वर्मा का निधन बिहार कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इनका अंतिम संस्कार आज गंगा किनारे बांस घाट पर किया जाएगा.
पांच दशकों से बिहार कांग्रेस की सेवा की
निःस्वार्थ भाव से लगातार वे पिछले पांच दशकों से भी अधिक बिहार कांग्रेस को अपनी सेवा देते आये हैं. वर्मा मीडिया कर्मियों के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय थे और उनका संबंध भी सबसे मधुर था. राजनीति में रहने के बावजूद वे एक संत की तरह रहे. उनके निधन की सूचना मिलते ही कॉग्रेस खेमे में शोक की लहर दौड़ गई.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं. उन्होंने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे पार्टी के जिम्मेवारी को बखूबी से निभाते थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी. वहीं, पार्टी के नेता पुरुषोत्तम मिश्रा ने उन्हें पार्टी के समर्पित नेता बताया.