नई दिल्ली/पटना: नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर बिहार कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई. जिसमें बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी समेत कई नेता शामिल हुए. खबर है कि इस बैठक में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है.
बिहार कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक, सीट और संभावित उम्मीदवारों पर हुई माथापच्ची - NEW DELHI
कौकब कादरी ने कहा कि सीट बंटवारा, सीटों का चयन, उम्मीदवार कौन होंगे, उस पर कुछ समय लगेगा फिर इन सब पर फाइनल फैसला होगा.
बैठक के बाद कौकब कादरी ने कहा कि आज कोई ऑफिशियल बैठक नहीं हुई, फॉर्मल बैठक थी. बिहार कांग्रेस में कई कमिटी का गठन हुआ है, कई नेताओं को उसमें जगह मिली है, संगठन को कैसे और सशक्त बनाया जाए उसपर आज चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा, सीटों के चयन, उम्मीदवार कौन होंगे, उस पर कुछ दिनों से बैठक चल रही है. अभी कुछ समय लगेगा फिर इन सब पर फाइनल फैसला होगा.
पार्टियां ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं- कांग्रेस
बिहार में सीटों के बंटवारे में देरी को लेकर कौकब कादरी ने कहा कि सभी पार्टियां ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, कांग्रेस के पास भी काफी उम्मीदवार हैं, कौन सी पार्टी कौन से लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर सकती है, कौन सा उम्मीदवार कौन सी सीट जीता सकता है, सामाजिक समीकरण सही हो यह सब देखकर सीट बंटवारा, सीट चयन और उम्मीदवार पर निर्णय होगा.