पटना:बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर इस बार कांग्रेस (Congress) ने महागठबंधन से अलग अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. चुनाव प्रचार की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारा राजद के साथ कोई गठबंधन नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी अकेले लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें -11 साल बाद बिहार में अकेले मैदान में कांग्रेस, उपचुनाव में स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस बार तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में आरजेडी से अलग होकर दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. कई सालों के बाद कांग्रेस के नेता अब चुनावी प्रचार में जमकर आरजेडी पर हमला भी कर रहे हैं. हाल में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी के बीजेपी के साथ जाने तक का आरोप लगा दिया. जिस पर आरजेडी नेता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रभारी को संघी तक बता दिया था.
राजद के इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे राजद नेताओं के संघी कहने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे, लेकिन हम इतना जानते हैं कि अब बिहार में हमारा उनके साथ कोई गठबंधन नहीं है.