बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD से अब कोई गठबंधन नहीं, लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी कांग्रेस: भक्त चरण दास - ईटीवी भारत समाचार

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद और एनडीए नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar incharge of Congress Bhakt Charan Das reached Patna
Bihar incharge of Congress Bhakt Charan Das reached Patna

By

Published : Oct 22, 2021, 10:45 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर इस बार कांग्रेस (Congress) ने महागठबंधन से अलग अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. चुनाव प्रचार की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारा राजद के साथ कोई गठबंधन नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी अकेले लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें -11 साल बाद बिहार में अकेले मैदान में कांग्रेस, उपचुनाव में स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस बार तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में आरजेडी से अलग होकर दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. कई सालों के बाद कांग्रेस के नेता अब चुनावी प्रचार में जमकर आरजेडी पर हमला भी कर रहे हैं. हाल में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी के बीजेपी के साथ जाने तक का आरोप लगा दिया. जिस पर आरजेडी नेता मनोज झा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रभारी को संघी तक बता दिया था.

देखें वीडियो

राजद के इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे राजद नेताओं के संघी कहने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे, लेकिन हम इतना जानते हैं कि अब बिहार में हमारा उनके साथ कोई गठबंधन नहीं है.

"बिहार में आरजेडी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भी 40 सीटों पर कांग्रेस अकेले ही बिहार में चुनाव लड़ेगी. गठबंधन धर्म का पालन राष्ट्रीय जनता दल ने नहीं किया है. यही कारण है कि हमलोग दोनों सीट पर उपचुनाव लड़ रहे है." - भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

वहीं,एनडीए नेताओं के राजद-कांग्रेस नूराकुश्ती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि, "बिहार की जनता ने राजद, बीजेपी, जदयू सभी को देखा है. अब कांग्रेस की बारी है. जनता चाहती थी कि कांग्रेस अकेले मैदान में आये, आज हमने वही किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर जमकर प्रचार भी कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम दोनों सीट जीतेंगे."

यह भी पढ़ें-

तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की

बिहार उपचुनावः पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी JDU, CM नीतीश भी जल्द शुरू करेंगे प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details