नई दिल्ली: बिहार कांग्रेस प्रभारी ( Bihar Congress Incharge ) भक्त चरण दास( Bhakt Charan Das ) ने कहा कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना ( Caste Census ) जल्द से जल्द कराना चाहिए. यह दुखद है कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कह दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी. जातीय जनगणना होगी तो किसकी कितनी संख्या है इसका पता चल सकेगा.
उन्होंने कहा कि कई ऐसी जातियां हैं जो समाज से कटी हुई हैं. जातीय जनगणना होगा तो उनकी असल संख्या का पता चलेगा. कमजोर वर्ग की जातियां मुख्यधारा से जुड़ सकेंगी. सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा. कमजोर वर्ग की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास कार्यक्रम आसानी से बन सकेंगे. बिना जातीय जनगणना के दबे, कुचले, पिछड़े, अति पिछड़े का कल्याण नहीं हो पाएगा. केंद्र सरकार अगर कमजोर वर्ग का हित चाहती है तो जातीय जनगणना जल्द से जल्द कराए. अगर नहीं करा सकती है तो साल 2011 की जनगणना में जाति से आधारित आंकड़े सार्वजनिक करे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने फिर लिखा CM नीतीश को पत्र, कहा- बाढ़ और नदी जोड़ो परियोजना के लिए PM से मिले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल