बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार कांग्रेस प्रभारी बोले- केंद्र के भरोसे ना रहें नीतीश, बिहार में खुद कराएं जातीय जनगणना - जातीय जनगणना

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को खुद जातीय जनगणना कराना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

Bhakt Charan Das Bihar Cong Incharge
Bhakt Charan Das Bihar Cong Incharge

By

Published : Sep 29, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: बिहार कांग्रेस प्रभारी ( Bihar Congress Incharge ) भक्त चरण दास( Bhakt Charan Das ) ने कहा कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना ( Caste Census ) जल्द से जल्द कराना चाहिए. यह दुखद है कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कह दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी. जातीय जनगणना होगी तो किसकी कितनी संख्या है इसका पता चल सकेगा.


उन्होंने कहा कि कई ऐसी जातियां हैं जो समाज से कटी हुई हैं. जातीय जनगणना होगा तो उनकी असल संख्या का पता चलेगा. कमजोर वर्ग की जातियां मुख्यधारा से जुड़ सकेंगी. सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा. कमजोर वर्ग की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास कार्यक्रम आसानी से बन सकेंगे. बिना जातीय जनगणना के दबे, कुचले, पिछड़े, अति पिछड़े का कल्याण नहीं हो पाएगा. केंद्र सरकार अगर कमजोर वर्ग का हित चाहती है तो जातीय जनगणना जल्द से जल्द कराए. अगर नहीं करा सकती है तो साल 2011 की जनगणना में जाति से आधारित आंकड़े सार्वजनिक करे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने फिर लिखा CM नीतीश को पत्र, कहा- बाढ़ और नदी जोड़ो परियोजना के लिए PM से मिले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल


उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना के पक्ष में है. बिहार में पूरा महागठबंधन इस मुद्दे पर एकजुट है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि यह हो. नीतीश को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. नीतीश खुद इसको बिहार में कराएं.

ये भी पढ़ें-बिहार में तेजस्वी का और बढ़ा तेज, कन्हैया ने कांग्रेस में जाकर दे दिया 'वाक ओवर'

बता दें कि जातीय जनगणना का मुद्दा देश में जोर-शोर से उठ रहा है. बिहार के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के साथ नीतीश ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी लेकिन केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि जातीय जनगणना नहीं करा सकती है. इससे कई दलों को झटका लगा है. इस मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच तकरार भी बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details