पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे (Amit Shah Bihar Tour) पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे का यहां कोई असर नहीं पड़ेगा. अमित शाह किस मनसूबे से नई सरकार बनने के बाद बिहार आए हैं, ये बिहार की जनता जानती है.
पढ़ें- बूढ़ी काली मंदिर में पूजा करेंगे अमित शाह, यहां मूर्ति दान के लिए 21 साल की है वेटिंग
कांग्रेस का अमित शाह पर हमला: भक्त चरण दास (Home Minister Amit Shah visit to Seemanchal) ने कहा कि बिहार की जनता उनके झांसे में आनेवाली नहीं है. जो काम वो सीमांचल में करने आए हैं, वो नहीं कर पाएंगे. बिहार की जनता बहुत समझदार है वो कभी भी आपसी सामंजस्य को नहीं भुला सकते हैं. बीजेपी का एजेंडा कभी भी पूरा नहीं होगा.
"अमित शाह के बिहार दौरे का कुछ असर नहीं होगा. वो हर चीज गलत करना चाहेंगे. बिहार की धरती पर हमेशा अमन चैन का वातावरण रहा है. अमित शाह फूट डालना चाहते हैं. किशनगंज और सीमांचल के दौरे के दौरान उनकी ऐसी ही योजना है. माहौल खराब कर नहीं पाएंगे. जनता बीजेपी का मुखौटा समझ चुकी है."- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
'बिहार कांग्रेस कमेटी डेलीगेट्स की लिस्ट अभी नहीं है फाइनल': उनसे जब पूछा गया की बिहार कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स की जो लिस्ट है उसको लेकर बिहार कांग्रेस के कई नेताओं में नाराजगी है तो उन्होंने कहा की अभी लिस्ट फाइनल नहीं हुई है. एक अक्टूबर को लिस्ट जारी होगी. निश्चित तौर पर हमने भी देखा है. कुछ गड़बड़ियां है. हम उसे जल्द से जल्द ठीक कर लेंगे. अभी बिहार के डेलीगेट्स की लिस्ट जारी नहीं हुई है और मीडिया में लीक हो गयी, जो गलत है. हम इतना जरूर कहेंगे कि बिहार कांग्रेस डेलीगेट्स की जो सूची है उसमे सुधार कर जारी करेंगे.
अमित शाह का सीमांचल दौरा:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री 12:30 से 1:30 तक रंगभूमि मैदान पूर्णिया में रहेंगे. रैली को संबोधित करेंगे. 1:35 से 3:00 तक का समय भोजन के लिए आरक्षित है. 3:00 बजे गृह मंत्री रंगभूमि मैदान पूर्णिया से प्रस्थान करेंगे और 3:20 से चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 3:45 पर गृह मंत्री किशनगंज पहुंचेंगे. 3:55 पर गृह मंत्री माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम में कई बड़े नेता BJP में होंगे शामिल :सीएए, एनआरसी, बांग्लादेशी घुसपैठ और रोहिंग्या मामले की भी गूंज सीमांचल से सुनाई दे सकती है. पसमांदा सियासत भी भाजपा के प्राथमिकताओं में शामिल है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किशनगंज में बीजेपी किले को मजबूत करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव की प्रचार का आगाज भी करेंगे. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में सरकार जाने के बाद पहली बार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है.