पटना: बिहार में होने वाले उपचुनाव ( Bihar Assembly By Election ) को लेकर महागठबंधन में खींचतान जारी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ( Congress Leader Bhakt Charan Das ) ने कहा है कि आरजेडी ( RJD ) ने गठबंधन का सम्मान नहीं किया है. दिल्ली से रविवार को पटना पहुंचे भक्त चरण दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गठबंधन सबको लेकर होता है लेकिन आरजेडी ने इसे असम्मान किया है.
आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस बिहार में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. अगर कांग्रेस कुशेश्वरस्थान जीत जाती है तो हमारा एक विधायक बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस बिहार में मजबूत होती है तो इससे महागठबंधन को ही फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: भाकपा माले ने कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD को दिया समर्थन, अकेली पड़ी कांग्रेस
आगे उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन इसमें 16 सीटें ऐसी थी, जहां आरजेडी ने अपना वोट ट्रांसफर नहीं करवा सका. इसके अलावा 26 सीटें ऐसी थी जहां कांग्रेस कभी चुनाव नहीं लड़ा था.