पटना: साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. एक ओर जहां भाजपा डिजिटल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी हुई है. वहीं, बिहार कांग्रेस भी चुनाव में अपना दमखम दिखाने को तैयार है. चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के आवास पर कांग्रेस की एक हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह और तारिक अनवर समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, संगठन विस्तार को लेकर हाईलेवल मीटिंग - cm nitish kumar
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने बताया कि कोरोना के बाद लागू प्रथम लॉकडाउन के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार राहत कार्यक्रम चला रही थी. राहत कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. बैठक में पार्टी के विस्तार के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है.
'संगठन के विस्तार को लेकर हुई चर्चा'
बैठक को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि निखिल कुमार कांग्रेस के वरीय नेता हैं. वे बिहार कांग्रेस के लिए अभिभावक भी हैं. किसी भी राय-चर्चा के लिए हम लोग निखिल कुमार के आवास पर ही बैठक करते हैं. बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर छोटी सी चर्चा की गई. शुक्रवार को प्रारंभिक चर्चा की गई है. बाद में पार्टी की रणनीति पर कार्य करने के लिए विस्तार से चर्चा की जाएगी.
'चुनावी मुद्दे पर भी हुई चर्चा'
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने बताया कि कोरोना के बाद लागू प्रथम लॉकडाउन के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार राहत कार्यक्रम चला रही थी. राहत कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. बैठक में पार्टी के विस्तार के साथ-साथ बिहार विधानसभी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. चुनावी मुद्दे को लेकर पार्टी किस तौर से कार्य करेगी. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई.