नई दिल्ली/पटना: महागठबंधन में सीटों को लेकर मसला सुलझते नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस और राजद में सीटों को लेकर शुरू से ही पेंच फंस रहा है. दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर बिहार कांग्रेस कमेटी की आज बैठक चल रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस महागठबंधन से बाहर होने का फैसला ले सकती है.
बिहार के कुछ सीटों को लेकर राजद और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. दरभंगा,मधुबनी, और औरंगाबाद लोकसभा सीट को लेकर दोनों दल समझौता करने को तैयार नहीं है. हालांकी महागठबंधन सीटों का बंटवारा का घोषणा कर चुका है. इसके बाद भी इन सीटो पर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
कांग्रेस मधुबनी सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन राजद भी इस सीट पर दावा कर रही है. सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन है. इसके बाद भी राजद यह सीट अपने खाते में डालना चाहती है. वहीं, औरंगाबाद से कांग्रेस से निखिल कुमार चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन यह सीट 'हम 'के खाते में चली गई है.
कांग्रेस सम्मान समझौता नहीं करेगी
बता दें कि बिहार में कांग्रेस 12 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन महागठबंधन में सिर्फ 9 सीट मिलने से कांग्रेस में नाराजगी है. वहीं, कांग्रेस के नेताओं को माने तो एक विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए सब साथ है. लेकिन कांग्रेस अपने सम्मान से कभी समझौता नहीं कर सकता है.