पटना :'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. उनकी सांसद सदस्यता रद्द कर दी गयी है. इसके बाद से विपक्ष केन्द्र सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. हर कोई इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस और आरजेडी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi Convict: राहुल के नाम पर महागठबंधन में फूट! मार्च से JDU ने बनाई दूरी
'लड़ाई जारी है..' : बिहार कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए हमला करते हुए लिखा, ''राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई. वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं. हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर कीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे. लड़ाई जारी है.''
निर्लज्जता और तानाशाही : वहीं दूसरी ओर आरजेडी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सदस्यता रद्द किए जाने कॉपी को अटैच करते हुए हुए लिखा, ''निर्लज्जता और तानाशाही का घालमेल अपने चरम पर!'' इसके अलावा पार्टी के नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
तानाशाही का सबसे बड़ा प्रमाण :आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करना भाजपा के तानाशाही का सबसे बड़ा प्रमाण है. लोकतंत्र और संविधान के साथ यह खिलवाड़ है. भाजपा विपक्ष को समाप्त करना चाहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने संतुलन खो दिया है. सभी समान विचारधारा वाले दल एक होकर मुकाबला करें.
जमकर होगी राजनीति : कुल मिलाकर देखें तो राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद बिहार की राजनीति ऊफान मार रही है. ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा गरम रहेगा. विपक्ष के नेता बीजेपी पर आक्रमण करेंगे. उधार बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया रहती है यह भी देखने वाली बात होगी.