बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: वाणिज्य कर विभाग का 17 व्यवसायियों के ठिकानों पर छापा, 297 करोड़ से अधिक का माल जब्त - बिहार वाणिज्य कर विभाग

बिहार में 17 व्यवसायियों के ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग का छापा पड़ा है. इस दौरान 297 करोड़ से अधिक का माल जब्त किया गया है. इसस पहले इसी हफ्ते 16 व्यवसायियों के खिलाफ भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी.

वाणिज्य कर विभाग का 17 व्यवसाययों के ठिकानों पर छापेमारी
17 व्यवसायियों के ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग का छापा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 6:09 PM IST

पटना:बिहार वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 17 व्यवसायियों के खिलाफ छापेमारी की है. इस दौरान 297 करोड़ से अधिक का माल जप्त किया गया है. टूर एंड ट्रेवल्स के तीन वैसे फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जो अपने कर दायित्व का भुगतान अनुचित/गलत (ITC) से कर रहे हैं. वहीं 14 वैसे व्यवसायियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है, जो पिछले कई वर्षों से अपने कर दायित्व का शत-प्रतिशत भुगतान इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से करते आ रहे हैं और जिनका व्यवहार संदिग्ध पाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar News : वाणिज्य कर विभाग ने की सूबे के 16 व्यवसायियों पर कार्रवाई, टैक्स में गड़बड़ी करने आरोप

व्यवसायियों के ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग का छापा:विभाग द्वारा इस अभियान के अंतर्गत पटना जिले में 8, मुजफ्फरपुर जिले में 3 और समस्तीपुर, गोपालगंज, जमुई, कटिहार और किशनगंज जिले में एक-एक, इस प्रकार कुल 17 व्यवसायियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के लिए विभाग द्वारा 24 संयुक्त दल का गठन किया गया था, जिसमें कुल 72 पदाधिकारी शामिल थे.

1188 करोड़ की बिक्री कर छिपाने का मामला:निरीक्षण के क्रम में कुल 1188.62 करोड़ रुपये की राशि की बिक्री छिपाने का मामला पाया गया. साथ ही 297.27 लाख रुपये की राशि का माल भी जप्त किया गया है. विभागीय आयुक्त डॉ प्रतिमा ने बताया गया कि टैक्स में गडबड़ी करने वाले व्यवसायियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि आगे भी विभाग की कार्रवाई ऐसे व्यवसायियों के विरूद्ध जारी रहेगी. आयुक्त ने राज्य के करदाताओं से नियमित रूप से विधिनुसार समुचित कर भुगतान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details