पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज बिहार के मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम सबसे पहले मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के शेरपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का अवलोकन करेंगे. साथ ही साथ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आईसीसीसी भवन का भी उद्घाटन करेंगे. उसके बाद सभी अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: नीतीश से बोलीं महिला कॉलेज की छात्राएं- 'सर साइंस-कॉमर्स की पढ़ाई बन्द, कब होगा समाधान?
समस्तीपुर में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा:समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री समस्तीपुर के देसुआ जाएंगे. करीब 2 बजे वह यहां पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारियां की गईं हैं. अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है. दलसिंहसराय डीएसपी और उजियारपुर थाना अध्यक्ष लगातार वहां मौजूद रहेंगे.
देसुआ पंचायत का दौरा करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से जिले के उजियारपुर प्रखंड के भागवानपुर देसुआ पंचायत पहुंचेंगे. वहां वह जल जीवन हरियाली के तहत जिन तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है, उसका निरीक्षण करेंगे. सीएम वहां जीविका दीदी से भी मिलेंगे. साथ जैविक विधि से की जा रही बहुफसली खेती का जायजा लेंगे. साथ ही नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.
क्या है सीएम का कार्यक्रम?:नीतीश कुमार दोपहर 2 बजे देसुआ गांव आएंगे. 2 बजकर 5 मिनट पर सड़क मार्ग से वार्ड नंबर 12 में मिश्रित खेती का जायजा लेंगे. 2 बजकर 20 मिनट पर सीएम काली स्थान परिसर जाएंगे. जहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 136 का अवलोकन करेंगे. साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेंगे. वहां से सीएम समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के लिए निकल जाएंगे. जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम के आगमन से जेडीयू नेताओं में उत्साह: वहीं, जेडीयू नेता देवेंद्र पाठक ने सीएम के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाधान यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ जेडीयू के तमाम नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उनके आने से न केवल विकास कार्यों को और गति मिलेगी, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश जगेगा.