पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने पूर्व सीएम बीपी मंडल (BP Mandal) की जयंती के मौके पर सीएम आवास में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जल (Minister Vijay Kumar Choudhary), संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) भी मौजूद थे. सभी मंत्रियों ने भी बीपी मंडल की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: पूरी तरह अनलॉक हो गया बिहार, अब सबकुछ खुलेगा
भारत में पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिए जाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल को केंद्र के तत्कालीन मोरारजी देसाई की सरकार ने दिया था. उस समय बीपी मंडल ने देश भर में घूम-घूमकर संरक्षण का कार्य किया था. इसके साथ ही विभिन्न जातियों को इस योग्य पाया था कि इन्हें पिछड़े वर्ग की श्रेणी में रखा जा सकें. इसके बाद उस रिपोर्ट को 1991 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने लागू कराया था. इस रिपोर्ट को मंडल आयोग (Mandal Commission) की रिपोर्ट कहा जाता है.