पटना: बिहार में 'विशेष' पर सियासत जारी है. इसको लेकर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे ( Special Status ) की मांग तो पुरानी है. वह तो बिहार के विकास के लिए जरूरी है.
नीतीश ने आगे कहा कि कमेटी भी बनी थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने कुछ किया नहीं. 2014 में कमीशन की रिपोर्ट भी आई. कहा गया कि रिपोर्ट में कुछ नहीं बोला गया है. फैसला लेना तो केंद्र सरकार को ही है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मंत्री जी ने जो भी कहा है, वह उनके कहने का अपना तरीका है.
ये भी पढ़ें- अब 'विशेष दर्जे' की मांग नहीं... नीतीश के मंत्री बोले- 16 साल से मांग करते-करते थक गए
'बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जा की मांग पुरानी है, वो जारी रहेगी, इस मामले में केंद्र सरकार को निर्णय लेना है, राज्य में विकास हो, शुरू से मांग करते आ रहे हैं.'- नीतीश कुमार, सीएम
बता दें कि बिहार सरकार में योजना-विकास और ऊर्जा विभाग के मंत्री विजेंद्र यादव ( Vijendra Yadav ) ने एलान कर दिया है कि अब बिहार सरकार केन्द्र से विशेष दर्जे की मांग नहीं करेगी. पटना में में पत्रकारों से बात करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा- 'विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते-करते हम थक गए हैं. केंद्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर कमेटी का भी गठन किया था. उसकी रिपोर्ट भी आयी. लेकिन उसके बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ. अब कितनी मांग की जाए.'