पटनाःआज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 120वीं (120th Birth Anniversary of Jai Prakash Narayan) जयंती है. आज ही बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेपी के गांव सिताबदियारा पहुंचे. वहीं जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नागालैंड के दीमापुर पहुंचे. जहां वो लोकनायक की जयंती को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. नागालैंड में जेपी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को सीएम पटना लौटेंगे और यहां वो बापू सभागार में 'जेपी की कहानी सीएम की जुबानी' कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःबिहार में जेपी पर सियासत: आज बिहार आएंगे शाह, जयंती पर BJP-JDU आमने-सामने
पटना और नागालैंड में होगा एक-एक कार्यक्रमः इस सम्मेलन का आयोजन बिहारी समाज, भोजपुरी समाज, बिहारी कल्याण समिति, मैत्री फाउंडेशन, नागालैंड और जेडीयू की नागालैंड इकाई की ओर से संयुक्त रूप से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया. जहां बिहार से सीएम नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू के कई अन्य नेता भी शिरकत किए. जेडीयू आज नागालैंड और पटना में एक-एक कार्यक्रम कर रही है. दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे. आज ही इन दोनों कार्यक्रम में शामिल होकर नीतीश ये संदेश देना चाहते हैं कि वही जेपी के असली अनुयायी हैं और उनके नक्शे कदम पर चलकर उन्होंने बिहार में काम किया है.
"एक बात कह देना चाहते हैं कि हम आपके बीच में आज आए हैं और आप जेपी के जन्मदिवस के अवसर पर बुलाए हैं. आप लोग उनका जन्मदिवस मनाते हैं और हमलोग उनके विचारों के मुताबिक काम करते हैं इसलिए आपलोग आमंत्रित कर रहे हैं. लेकिन आज मैं आपके पास आया हूं. मैं आपको आश्वत करता हूं कि हमसे जितना संभव होगा. आपके हक में हमलोग बात कहते रहेंगे और आपके हित में जो कुछ भी करना होगा, हम करते रहेंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार