पटना: जातीय जनगणना ( Caste Census ) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( CM Nitish Kumar ) ने कहा है कि अभी इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की ओर कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जब जवाब आएगा, तो हम इसकी जानकारी देंगे.
दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया जातीय जनगणना पर पीएम की ओर से कोई जवाब आया है? इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा- 'अभी तक जवाब नहीं आया है. जैसे ही जवाब आएगा, तुरंत हम आप लोगों को बताएंगे.'
ये भी पढ़ें : 'आपकी नल जल की योजना हमारे घर तक नहीं पहुंची...कुछ कीजिए', सीएम नीतीश बोले- फोन लगाओ
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो सभी राज्यों से जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है. ऐसे में एक बार जातीय जनगणना हो जाए तो बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है, बल्कि इससे सबको फायदा ही होगा.
उन्होंने कहा कि इससे यह जानकारी मिल जाएगी कि किस जाति के लोगों की कितनी संख्या है. जिसके बाद उनके संरक्षण और उत्थान के लिए और बेहतर तरीके से काम होगा. आगे उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर अब निर्णय केंद्र सरकार को लेनी है,