पटना: बिहार में फिर से सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे और लंबे अंतराल के बाद खुलकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से उनका हालचाल भी पूछा. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला.
JDU दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिले नीतीश कुमार, कहा- हम जनता के भरोसे पर फिर खरा उतरेंगे - पहली मंत्रिमंडल की बैठक
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली मंत्रिमंडल की बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने जेडीयू दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने एक बार फिर उन्हें जिम्मेदारी दी है, जिसपर खरा उतरना है. इस नजरिए से कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन भी जरूरी है.
![JDU दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिले नीतीश कुमार, कहा- हम जनता के भरोसे पर फिर खरा उतरेंगे जेडीयू दफ्तर में सीएम नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9571089-thumbnail-3x2-nitish-at-jdu-office.jpg)
जेडीयू दफ्तर में सीएम नीतीश कुमार
'जेडीयू कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करना तो मेरा काम है. किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है. जनता ने हमें एक बार फिर चुना है. हम जनता के भरोसे पर फिर खरा उतरेंगे'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
बता दें कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने आज ही कैबिनेट की बैठक भी की. जिसमें 23 नवंबर को विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला लिया गया. पार्टी कार्यालय में जो मंत्री बनाए गए हैं उनके साथ सीएम नीतीश कुमार बैठक भी करेंगे.
Last Updated : Nov 17, 2020, 7:04 PM IST