पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लंबे समय के बाद जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे. पिछले सप्ताह जनता दरबार मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण रद्द कर दिया गया था. मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे.
ऑन स्पॉट होगी सुनवाई:जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री लोगों की समस्या सुनने के बाद ऑन स्पॉट ही उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश देंगे. जनता दरबार को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारी को पत्र भी जारी किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बने हुए हॉल में आज भी जनता दरबार होगा. मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद से लगातार उनका कार्यक्रम शुरू हो गया है.