बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लंबे अरसे बाद आज लग रहा है जनता दरबार, नीतीश कुमार कई विभागों की सुनेंगे शिकायतें - पटना में जनता दरबार

Nitish Kumar Janata Darbar: सीएम नीतीश कुमार का आज लंबे समय बाद जनता दरबार लग रहा है. इस से पहले मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. वहीं आज वो कई विभागों की शिकायत सुनेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 10:20 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लंबे समय के बाद जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे. पिछले सप्ताह जनता दरबार मुख्यमंत्री के अस्वस्थ होने के कारण रद्द कर दिया गया था. मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे.

ऑन स्पॉट होगी सुनवाई:जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और मुख्यमंत्री लोगों की समस्या सुनने के बाद ऑन स्पॉट ही उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश देंगे. जनता दरबार को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारी को पत्र भी जारी किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बने हुए हॉल में आज भी जनता दरबार होगा. मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद से लगातार उनका कार्यक्रम शुरू हो गया है.

सीएम का 24 दिसंबर तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमः बता दें कि 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे, इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी. वहीं 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोतिहारी जाने वाले हैं, उधर 13 दिसंबर को सीतामढ़ी में भी कार्यक्रम है. मोतिहारी और सीतामढ़ी का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के बीमार होने के कारण रद्द कर दिया गया था. दोनों जगह पर्यटन विभाग की ओर से कार्यक्रम होगा तो वहीं 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री बनारस में सभा करने जा रहे हैं. उससे पहले वो 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में भी शामिल होंगे.

पढ़ें-नीतीश कुमार का जनता दरबार टला, CM की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण हुआ रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details