पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार की तबीयत खराबहोने के बाद उनके सभी कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह से रद्द हैं. सोमवार को मंत्रिमंडल विभाग की ओर से जनता दरबार को लेकर लेटर जारी किया गया था और संबंधित सभी विभागों को जनता दरबार की तैयारी करने का निर्देश भी दे दिया गया था लेकिन आखिरी मौके पर इस रद्द कर दिया गया. अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए जनता दरबार को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है. सीएम 3 दिसंबर को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जयंती समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे.
इन विभागों को लेकर होनी थी सुनवाई: जनता दरबार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी. आज दिसंबर महीने का पहला सोमवार है. आज यदि जनता दरबार होता है तो अधिकांश विभाग जो मुख्यमंत्री के पास है, उसी की शिकायत लेकर लोग पहुंचेंगे. आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई मुख्यमंत्री करते हैं.