पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक (Review Meeting of Energy Department) की. इस बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति एवं प्रस्तावित सुधार को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति, प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग एवं ऊर्जा लेखांकन, ऊर्जा के दुरुपयोग एवं चोरी पर प्रभावी नियंत्रण, संरचना का सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण के साथ-साथ हर खेत तक सिंचाई के पानी के लिए संरचना विस्तार एवं विद्युत संबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कमाल का है बिहार का स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अब पूरे देश में होगा लागू, जानें खासियत
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है. हमें ये ध्यान रखना होगा कि लोग बिजली का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं करें. उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी रोकने और इसका दुरुपयोग कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं सीएम ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगाने का काम तेजी से करें. हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए ऊर्जा विभाग की संरचनाओं का और विस्तार करें. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें.
ये भी पढ़ें: पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बना सिर दर्द, अचानक कट जाते हैं पैसे