बिहार

bihar

ETV Bharat / state

13 गाय, 10 बछड़ा और चमचमाती कार, जानें कितनी है नीतीश कुमार की संपत्ति? - Nitish Kumar property

Nitish Kumar Property: साल 2023 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया है. सीएम के पास 16 लाख से अधिक की चल संपत्ति है.

नीतीश कुमार की संपत्ति
नीतीश कुमार की संपत्ति

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 12:32 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति का ब्यौरा सामने आ गया है. उनके पास पास कुल चल संपत्ति 16 लाख 84632 रुपये का है. हालांकि इस बार मुख्यमंत्री ने अपने बेटे निशांत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया है, जिसमें चार लाख 74 74370 रुपये 2022-23 में इनकम होने की बात कही है. उन्होंने इसका रिटर्न भी फाइल किया है. वहीं 39 लाख रुपये लोन लेने का भी जिक्र किया है.

नीतीश कुमार के पास 22552 रुपये कैश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कैश में 22552 रुपये है. इसके अलावे इनके पास फोर्ड का इकोस्पोर्ट कार है. जिसकी कीमत 11 लाख 32753 रुपये है. ज्वेलरी 1 लाख 28 हजार रुपये की है. नीतीश कुमार के पास कुल चल संपत्ति 16 लाख 84632 रुपये की है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो नीतीश कुमार के नाम पर ना तो कृषि योग्य भूमि है ना ही गैर कृषि योग्य भूमि. कमर्शियल बिल्डिंग भी नहीं है.

द्वारका में सीएम का फ्लैट:आवासीय बिल्डिंग दिल्ली के संसद बिहार को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी द्वारका में है. फ्लैट संख्या ए 305, जिसका एरिया 1000 स्क्वायर फीट है. इन्होंने 2004 में 13 लाख 78330 में खरीदा था. वर्तमान में मार्केट वैल्यू एक करोड़ 48 लाख रुपये है.

पिछली साल 28135 रुपये नकद:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जानकारी पिछले साल दी थी, उसके अनुसार उनके पास नकद 28135 रुपये थे. एसबीआई पटना सेक्रेटेरिएट में 25414 रुपये, एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली में 3243 रुपये, पीएनबी के बोरिंग रोड में 23199 रुपये थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर 1132735 रुपये की एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी था. पिछले साल के मुकाबले इस साल बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.

सीएम के पास 13 गाय और 10 बछड़ा:2022 में मुख्यमंत्री के पास 13 गाय और 9 बछड़े थे लेकिन 2023 में गाय की संख्या एक घटकर 12 हो गई है. वहीं बछड़े की संख्या 10 हो गया था, जो इस साल मुख्यमंत्री के पास 13 गाय और 10 बछड़ा है.

रामानंद यादव के पास राइफल:वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री हथियारों की शौकीन हैं. आरजेडी कोटा के मंत्री रामानंद यादव के पास एक राइफल और एक रिवाल्वर है. वहीं चार लाख रुपये कैश और 70 लाख से अधिक डिपॉजिट है. प्रिया स्कूटर मारुति 800 टोयोटा इटीयोस और स्कॉर्पियो भी इनके पास है. वहीं 9.51 एकड़ कृषि योग्य भूमि भी है.

सर्वजीत के पास भी हथियार:कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के पास भी हथियार है. हालांकि कौन सा हथियार है, इसका जिक्र संपत्ति के ब्यौरे में नहीं किया है. वहीं 95000 कैश और 23 लाख से अधिक डिपॉजिट है. जहां उनके पास होंडा और एक्सयूवी है तो उनकी पत्नी के पास ट्रैक्टर है.

ये भी पढ़ें:सुमित को हथियारों का शौक, जयंत के पास 8 एकड़ जमीन, बिहार के मंत्रियों ने किया संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक

ये भी पढ़ें : बिहार के मंत्रियों को कार, गहने और हथियारों का है शाैक

Last Updated : Jan 1, 2024, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details