पटना:बिहार केमुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar) अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. 24 जुलाई से ही कोरोना संक्रमित होने के कारण आइसोलेशन में थे. मुख्यमंत्री 23 जुलाई शनिवार को देर शाम से ही अस्वस्थ हो गए थे और उसके बाद जब उन्होंने जांच कराई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.
पढ़ें- नीतीश कुमार दूसरी बार कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में CM
नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव:डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री ने 7 सर्कुलर आवास पर ही खुदको आइसोलेट कर लिया था. कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी. यहां तक कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. राजधानी पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पार्टी के कार्यक्रम में आए थे. उनसे भी सीएम नीतीश की बैठक होनी थी लेकिन वह भी नहीं हो सकी थी.
24 जुलाई को हुए थे संक्रमित: कैबिनेट की बैठक सहित सरकार के कामकाज पर भी पिछले 10 दिनों में काफी असर पड़ा है. हालांकि अस्वस्थ होने के बावजूद सीएम, अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर दिशा-निर्देश देते रहे हैं. मुख्य सचिव को सूखा को लेकर सभी डीएम के साथ बैठक करने का निर्देश दिया था और बैठक में कई फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री की अब गतिविधियां बढ़ेंगी. कहा जा रहा है कि पूरी तरह से सीएम नीतीश को स्वस्थ होने में अभी कुछ और दिन लग सकता है.