पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री ने गरिमा लोहियाको विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Result 2022: यूपीएससी में फिर बिहार का परचम लहराया.. जानिए टॉप-20 में कितने छात्र
नीतीश कुमार ने गरिमा को बधाई दी: मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में टॉप फोर में लड़कियाँ ही रहीं हैं. उन्होंने टॉप फोर में स्थान प्राप्त करने वाली इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हराथी एन० एवं स्मृति मिश्रा को विशेष तौर पर बधाई देते हुये कहा है कि यह बेहद खुशी की बात है.
''बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन किया है. देश की बेटियों की यह सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
सम्राट चौधरी ने दी शुभकामनाएं:वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी गरिमा लोहिया को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2022 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बिहार की बेटी गरिमा लोहिया को हार्दिक शुभकामनाएं. बिहार की बेटी को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.''
गरिमा बनीं सेकेंड टॉपर:संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इस बार कुल 933 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. इनमें 345 आनारक्षित श्रेणी से चयनित हुए हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस कोटे से 90, ओबीसी से 263, अनुसूचित जाति से 154 और अनुसूचित जनजाति से 72 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 180 अभ्यर्थियों को आईएएस के लिए चयनित किया है. बक्सर की रहने वाली गरिमा ने दूसरा स्थान पाया है.