बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या चंद्रयान 3 के बारे में नहीं जानते नीतीश? सवाल पर बगल में खड़े मंत्री से पूछने लगे, देखें VIDEO - चंद्रयान 3 को लेकर नीतीश कुमार ट्रोल

चांद की सतह पर चंद्रयान 3 की लैंडिंग के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. इसको लेकर एक तरफ जहां देशवासी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से ट्रोल होने लगे हैं. इंजीनियर होने के बावजूद पर चंद्रयान 3 की जानकारी न होने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 3:35 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना:बुधवार यानी 23 अगस्त 2023 का दिन भारतवासियों के लिए गर्व का दिन था. शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमारका एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है, जिसमें वह बापू परीक्षा परिसर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान पर चंद्रयान 3 को लेकर पूछे गए सवाल पर पास में खड़े मंत्री अशोक चौधरी की ओर मुड़ते हैं. मंत्री के बताने के बाद वह पत्रकारों से कहते हैं, 'ये तो अच्छी बात है.'

ये भी पढ़ें: chandrayaan-3: चंद्रयान 3 की सफलता के पीछे जमालपुर के नीतीश का भी रहा है महत्वपूर्ण योगदान, मिल रही है लोगों की बधाई

अशोक चौधरी से पूछने लगे नीतीश कुमार:पत्रकार ने पूछा कि सर चंद्रायन-3 की लैंडिंग हो रही है, क्या कहेंगे? सवाल पूछे जाते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पास में खड़े भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की तरफ मुड़ते हैं और उनसे कुछ कहते हैं. जिसके बाद मंत्री उनके कान में सवाल को दोहराते हैं और उसके बारे में बताने लगते हैं. उसके बाद सीएम पत्रकारों की तरफ मुखातिब होते हुए कहते हैं, 'चलिये ये तो अच्छी बात है. हो रहा है तो ठीक है.

क्या नीतीश को चंद्रयान 3 के बारे में नहीं पता?: उनका ये वीडियो समाचार चैनलों के साथ-साथ सोशल मीडियो पर भी खूब वायरल हो रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सीएम को कैसे चंद्रायन-3 के बारे में नहीं पता. इसको लेकर तमाम तरह की दलीलें दी जा रही है, क्योंकि नीतीश कुमार इंजीनियर भी रहे हैं. हालांकि ये भी सच है कि कई बार सवाल-जवाब के दौरान सीएम पास खड़े मंत्री से दोबारा सवाल को समझते हैं, फिर जवाब देते हैं.

भारत ने रचा इतिहास: साल 2019 में चंद्रयान-2 की विफलता के 4 साल बाद चंद्रायन-3 की बुधवार को चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग हुई. 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस रिसर्च सेंटर से चंद्रयान 3 लॉन्च व्हीकल मार्क-3 के जरिए पृथ्वी के ऑर्बिट में पहुंचाया गया था. चंद्रयान 3 का लैंडर विक्रम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा. ऐसा करने वाला भारत पहला देश बना है. चंद्रायन-3 चांद पर एक लूनार मतलब 14 दिन रहकर काम करेगा और वहां पानी की खोज, खनिज की जानकारी और भूकंप, गर्मी और मिट्टी का अध्ययन करेगा.

Last Updated : Aug 24, 2023, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details