बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Janta Darbar: फरियादियों को ना हो समस्या, मुख्य सचिव ने संभाला मोर्चा - Janata Darbar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनता दरबार कार्यक्रम 5 साल बाद आज फिर शुरू हो गया. फरियादियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.

अधिकारी
अधिकारी

By

Published : Jul 12, 2021, 12:06 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 5 साल बाद एक बार फिर जनता के दरबार में हाजिर हो गए हैं. वे लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. आज सीएम करीब 200 लोगों की फरियादी सुनेंगे. इसके लिए जनता दरबार (Janata Darbar) में लोग पहुंचने लगे हैं.

वहीं, लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण सिंह (Chief Secretary Tripurari Sharan Singh) खुद मुख्य गेट पर मोर्चा संभाले हुए हैं. लोगों को लाने-ले जाने से लेकर सभी प्रकार व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सभी अधिकारियों से कोऑर्डिनेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जनता के दरबार में पहुंचने लगे लोग, आज 200 लोगों की फरियाद सुनेंगे CM

जनता दरबार में फरियादियों द्वारा कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो पाये, इसके लिए फरियादियों से बेल्ट और मोबाइल भी मुख्य गेट पर ही ले लिया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने एसएसपी उपेंद्र शर्मा मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे.

यह भी पढ़ें:5 साल बाद एक बार फिर जनता के सामने होंगे नीतीश कुमार, जानिए CM से मिलने से पहले क्या है जरूरी

उन्होंने भी सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि कहीं कोई चूक नहीं हो. पूरी सावधानी बरतें. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिलों से लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था बस द्वारा की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था का भी ख्याल रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details