पटना: बिहार में पराली जलाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. गुरुवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी डीएम के साथ बैठक कर पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश (Bihar Chief Secretary Amir Subhani Meeting With DM On Stubble Burning ) दिया है. मुख्य सचिव ने पराली जलाने से रोकने के लिए सख्ती और जागरूकता अभियान के साथ अन्य आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. बता दें कि कटिहार, मोतिहारी, सिवान, बेतिया, सहरसा, पटना, नालंदा सहित कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर को पार कर गया है.
ये भी पढ़ें-AQI Level In Bihar: कटिहार सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, पटना तीसरे नंबर पर
सीएम के आदेश के बाद बढ़ी सख्तीःबता दें कि पत्रकारों की राज्य में बढ़ते प्रदूषण पर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वायु प्रदूषण पर रिपोर्ट लेने की बात कही थी. सीएम के निर्देश के बाद ही राज्य के वरीय अधिकारी हरकत में आए हैं और लगातार अलग-अलग स्तर पर बैठक कर प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर अंतर्विभागीय समूह की बैठक में विकास आयुक्त भी पराली जलाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश (Order To File FIR On Stubble Burning ) दे चुके हैं. कृषि विभाग के प्रभारी रविंद्र नाथ राय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.