नई दिल्ली/पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) दिल्ली में हैं. आज वे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (INLD Chief Om Prakash Chautala) के आमंत्रण पर उनके आवास गुरुग्राम जाएंगे. और दोपहर का भोजन भी साथ ही करेंगे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (K C Tyagi) भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि एक सप्ताह पहले सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को फोन किया था.
यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश चौटाला से CM नीतीश ने की फोन पर बात, हरियाणा में पांव पसारने की तैयारी में JDU
बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र खत्म होते ही वे जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच गए. दिल्ली दौरे पर वे कई महत्वपूर्ण कार्य करेंगे. इनमें से एक पार्टी का विस्तार करना भी एक है. इस मुलाकात की बानगी तो कुछ ऐसा ही कह रही है. हरियाणा में भी नीतीश पैर पसारने की तैयारी में जुट चुके हैं.
बता दें कि, नीतीश कुमार ने अब दूसरे प्रदेशों में भी जेडीयू के विस्तार की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी योजना के तहत उन्होंने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला से फोन पर बातचीत की है.
असल में जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला से उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की थी. करीब 2 घंटे तक दोनों के बीच बातचीत चली थी. केसी त्यागी ने ही चौटाला की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत कराई. इसे जदयू के हरियाणा में पांव पसारने की तैयारी के रूप में देखा जाने लगा था.