हरिद्वार/देहरादून/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तीसरे शाही स्नान के मौके पर हरिद्वार पहुंच सकते हैं. हालांकि उनके दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया है. लेकिन हरिद्वार में इस पर चर्चा जोरों से है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के कार्यक्रम को भी बेहद गोपनीय रखा गया है.
दरअसल, इस समय महाकुंभ में देश भर के साधु-संत पहुंचे हुए हैं. सभी तेरह अखाड़ों के कैंप महाकुंभ में लगे हैं. साधु-संतों के माध्यम से मैसेज पूरे देश में बिना कुछ खर्च किए पहुंच जाता है. इसलिए नेता इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहते हैं.