पटना: दानापुर के टेप्पू स्टैंड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी आशा देवी और मनेर प्रत्याशी निखिल आनंद के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. मंच पर सीएम का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. नीतीश कुमार की सभा में भारी भीड़ देखने को मिली.
15 साल पहले और अब के बिहार में बहुत अंतर: नीतीश कुमार - rally in danapur
बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा. दानापुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में ही मतदान होना है. ऐसे में पटना के टेम्पू स्टैंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. बिहार में हुए विकास के आधार पर सीएम ने लोगों से वोट करने की अपील की.और विपक्ष पर निशाना साधा.
नीतीश कुमार की बड़ी बातें
- यूनाइटेड नेशन ने हमें बोलने का मौका दिया.
- मैंने बिहार में जो काम किया उसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बताने का मौका मिला.
- धरती जरुरत को पूरा करेगी, मन के लालच के भाव को नहीं.
- नई पीढ़ी को बताएगा कल क्या था आज क्या है. ताकि कोई गुमराह ना कर सके.
- कुछ लोगों को ना काम की समझ है और ना काम करने में रुचि है ऐसे लोगों से सावधान रहिये.
- गलती नहीं कीजिएगा नहीं तो 15 साल पीछे चले जाइएगा.
- दानापुर में बीजेपी उम्मीदवार आशा सिन्हा और मनेर बीजेपी प्रतयाशी निखिल आनंद को भारी मतो से जीताएगा.
- पंद्रह साल पहले के बिहार और आज के बिहार में काफी अंतर है.
- आज हमें बिहारी कहने पर गर्व होता है.
दानापुर विधानसभा सीट की जंग
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आने वाली दानापुर सीट की अगर बात करें तो ये भारतीय जनता पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है. बीजेपी की आशा देवी यहां पर 2005 से कब्जा जमाए हुए हैं. ऐसे में विरोधियों के लिए उनको मात देना आसान नहीं होगा. यहां दूसरे नंबर के लिए कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों में टक्कर होती रहती है. इस बार भी बीजेपी से आशा देवी चुनावी मैदान में हैं. आरजेडी ने रीतलाल को तो आरएलएसपी ने दीपक कुमार को मैदान में उतारा है.